BJP नेता संगीत सोम के बयान पर भड़के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, कहा- इन्हें टोपी-दाढ़ी में ही दिखती है...

“बुर्का शालीनता और इस्लामी परंपरा का प्रतीक- जियाउर्रहमान बर्क
सपा सांसद ने कहा,“कभी कोई यह साबित नहीं कर सकता कि बुर्के की आड़ में आतंकवाद होता है। बुर्का इस्लाम में शराफत, पर्दा और सम्मान का प्रतीक है। कुछ लोग हिंदू-मुस्लिम के नाम पर अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश करते हैं, लेकिन जनता अब उन्हें भली-भांति पहचान चुकी है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे बयान देने वाले नेता केवल अपनी राजनीतिक पहचान बनाए रखने के लिए विवाद खड़ा करते हैं, लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं होगा।“भारत की खूबसूरती यही है कि यहां हर धर्म के लोग अपनी मर्जी से जीते हैं। ऐसे लोग धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं।”
संगीत सोम ने क्या कहा था?
मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेता संगीत सोम ने कहा कि देश में आतंकवाद और फर्जीवाड़ा बुर्के की आड़ में पनप रहा है। उन्होंने दावा किया कि कई आपराधिक और आतंकी गतिविधियों में बुर्के का इस्तेमाल एक “ढाल” की तरह किया जा रहा है।
“बुर्के में फर्जी वोटिंग पर लगे रोक”- संगीत सोम
संगीत सोम ने बिहार चुनावों का ज़िक्र करते हुए चुनाव आयोग से मांग की कि मतदान के दौरान बुर्का पहनी महिलाओं की पहचान की जांच होनी चाहिए। “हर महिला का चेहरा देखकर ही वोट डालने दिया जाए, ताकि फर्जी वोटिंग रोकी जा सके। जब मुस्लिम महिलाएं एयरपोर्ट, विदेश या हज यात्रा के समय चेहरा दिखा सकती हैं, तो वोटिंग के वक्त क्यों नहीं?”
विपक्षी नेताओं पर निशाना
संगीत सोम ने अखिलेश यादव, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “इन नेताओं को सिंदूर का महत्व नहीं पता, लेकिन बुर्के की राजनीति करना खूब आता है।” उन्होंने आजम खान के हालिया बयान, “जो दिया जला सकता है, वो किसी को भी जला सकता है” पर पलटवार करते हुए कहा, “जो बकरे की गर्दन काट सकता है, वो किसी की भी गर्दन काट सकता है।”
सियासत में बढ़ी बयानबाजी की गर्मी
बुर्के पर संगीत सोम की टिप्पणी के बाद राजनीतिक माहौल एक बार फिर गर्म हो गया है। सपा नेताओं ने इसे धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की कोशिश बताया, वहीं बीजेपी समर्थक इसे सुरक्षा और पारदर्शिता का मुद्दा कह रहे हैं यह बयान एक बार फिर देश में धार्मिक प्रतीकों को लेकर राजनीति की बहस को हवा दे गया है।
.webp)
