Jaunpur : युवक की संदिग्ध मौत, बिना पुलिस सूचना के हुआ अंतिम संस्कार

जौनपुर। केराकत नगर के सिपाह मोहल्ले में रविवार दोपहर 18 वर्षीय आनंद कनौजिया पुत्र अशोक कनौजिया की रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। परिजनों के अनुसार, आनंद ने घर में ही किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी, तो परिवारजन उसे तुरंत केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां से डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आनंद पढ़ाई-लिखाई में तेज था और घर के कार्यों में माता-पिता की सहायता भी करता था। उसकी असमय मृत्यु से परिवार गहरे सदमे में चला गया। दुखी परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
जब इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली, तो उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी। हालांकि, बिना पोस्टमार्टम के युवक की मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाना अब मुश्किल हो सकता है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार का कहना है कि उन्हें इस घटना की कोई सूचना नहीं मिली थी। आनंद की अचानक हुई मौत से पूरा मोहल्ला स्तब्ध है, वहीं शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए पड़ोसी और रिश्तेदार लगातार जुटे हुए हैं।
.webp)
