गाजीपुर: मां और 16 माह के बेटे का शव फंदे से लटकता मिला, 10 दिन पहले ही मायके से लौटी थी वापस, जांच में जुटी पुलिस

गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के करकट गांव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घर के एक कमरे में मां और उसके 16 माह के बेटे के शव फंदे से लटके मिले। परिवार इस घटना को आत्महत्या बता रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, वहीं उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
घटना का विवरण
करीमुद्दीनपुर के करकट गांव निवासी राहुल गौड़ की शादी 2011 में सलीता (25) से हुई थी। दंपति का 16 माह का बेटा ऋषभ था। पति राहुल के अनुसार, चार माह पहले सलीता मायके चली गई थी, जिसे 10 दिन पहले ही विदा कराकर घर लाया गया था।
सोमवार सुबह करीब 10 बजे राहुल गांव में घूमने निकला, जबकि उसकी मां खेत में चारा काटने गई थी। इस दौरान, पिता विजय ऑटो रिक्शा चलाकर घर लौटे। विजय के मुताबिक, बहू सलीता ने उन्हें खाना परोसा और फिर वह बाहर चले गए।
घर पहुंचा पति, देखा दिल दहलाने वाला मंजर
करीब 11 बजे जब राहुल घर लौटा, तो दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झांकने पर उसने सलीता और ऋषभ को फंदे से लटका पाया। यह देखकर उसने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। जिला मुख्यालय से एएसपी ग्रामीण अतुल कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना की बारीकी से जांच में जुट गए। पुलिस परिवार के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
.webp)
