सूटकेस में मिला था युवती का शव: भाई को भेजा था लास्ट मैसेज, बहुत जरूरी बात करनी है...

जौनपुर: बीते 28 फरवरी को वाजिदपुर गांव के पास झाड़ियों में एक सूटकेस में युवती का शव बरामद हुआ था। शव बुरी तरह सड़ चुका था, जिससे पहचान करना मुश्किल हो गया था। पुलिस ने इस रहस्यमयी मामले की गहराई से जांच की और 24 घंटे के भीतर इसका खुलासा कर दिया।
भाई को भेजा था आखिरी संदेश
शव मिलने के बाद जब जांच शुरू हुई तो पुलिस को पता चला कि मृतका ने 25 फरवरी को अपने भाई को एक संदेश भेजा था, जिसमें लिखा था कि उसे "बहुत जरूरी बात" करनी है। इसके तुरंत बाद उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया था।
दो महीने में 1250 बार हुई थी बातचीत
पुलिस जांच में सामने आया कि वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र की रहने वाली अनन्या साहनी (23) और उसके गांव के विशाल साहनी (22) के बीच 2019 से प्रेम संबंध थे। हालांकि, परिवार के दबाव में अनन्या की शादी किसी और से हो गई थी, लेकिन कुछ समय बाद उसका तलाक हो गया। इसके बावजूद अनन्या और विशाल का रिश्ता बना रहा।
हाल ही में अनन्या जौनपुर में एक शॉपिंग मॉल में काम करने लगी थी। इसी दौरान 24 फरवरी को विशाल उससे मिलने पहुंचा। 25 फरवरी की सुबह किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद अनन्या ने अपने भाई को आखिरी मैसेज भेजा।
हत्या कर शव को सूटकेस में फेंका
झगड़े के बाद विशाल ने पलटा से वार कर अनन्या की हत्या कर दी। पुलिस से बचने के लिए उसने शव को सूटकेस में बंद किया और उसे वाजिदपुर की झाड़ियों में फेंक दिया।
पुलिस ने सर्विलांस से सुलझाया मामला
एडिशनल एसपी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस, सोशल मीडिया और मुखबिरों की मदद से जांच को आगे बढ़ाया। यह पता चला कि बीते दो महीने में अनन्या और विशाल के बीच 1250 बार बातचीत हुई थी। इसके आधार पर आरोपी को पकड़ लिया गया और हत्या का मामला सुलझा लिया गया।
.webp)
