1. Home
  2. यूपी

अयोध्या से काशी जा रही टूरिस्ट बस ट्रक से टकराई, 15 श्रद्धालु घायल

अयोध्या से काशी जा रही टूरिस्ट बस ट्रक से टकराई, 15 श्रद्धालु घायल

अयोध्या धाम से काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए जा रही एक टूरिस्ट बस रविवार देर रात हादसे का शिकार हो गई। बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई, जिससे उसमें सवार करीब 15 श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को लेकर नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

श्रद्धालुओं से भरी थी टूरिस्ट बस

छत्तीसगढ़ के बसना थाना, सरईपाली ब्लॉक, पिथौरा ब्लॉक और बड़ौदा बाजार से 52 श्रद्धालु टूरिस्ट बस से यात्रा कर रहे थे। वे 27 जनवरी को प्रयागराज स्नान के लिए निकले थे और वहां से अयोध्या धाम पहुंचकर रामलला के दर्शन किए। इसके बाद शनिवार दोपहर 1 बजे बस काशी विश्वनाथ धाम के लिए रवाना हुई थी।

रात में हुआ हादसा, श्रद्धालु सो रहे थे

रात करीब 12 बजे बस नौपेड़वा बाजार के पास पहुंची, जहां सड़क पर भीषण जाम लगा था। अधिकतर श्रद्धालु गहरी नींद में थे। इसी दौरान अचानक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में चीख-पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा बस चालक को झपकी आने की वजह से हुआ।

घायलों का इलाज, गंभीर को किया गया रेफर

हादसे की सूचना मिलते ही पीछे से आ रहे वाहन चालकों ने एंबुलेंस को बुलाया। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य टीम ने घायलों को नौपेड़वा अस्पताल पहुंचाया। वहां मौजूद अधीक्षक डॉ. जीके सिंह, डॉ. रमाकांत यादव और फार्मासिस्ट लालजी वर्मा ने तुरंत इलाज शुरू किया।

गंभीर रूप से घायल यात्रियों में शामिल हैं—

भानुमती (40 वर्ष), पत्नी मकरध्वज

कान्हा साहू (25 वर्ष), पुत्र कंदर

गोपकांत (60 वर्ष), पुत्र जगदीश

जोराबाई (60 वर्ष), पत्नी सियाराम

जोरा (57 वर्ष), पत्नी कांताप्रसाद

इन सभी को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। अन्य करीब 10 श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आईं, जिनका मौके पर इलाज किया गया।

प्रशासन ने की राहत की व्यवस्था

अस्पताल अधीक्षक डॉ. जीके सिंह ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं के लिए बेड और चाय-नाश्ते की व्यवस्था कर दी गई थी। वहीं, थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि हादसा बस चालक को झपकी आने से हुआ। दुर्घटना के बाद टैंकर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सभी श्रद्धालुओं को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रशासन और पुलिस के सहयोग से यात्रियों की आगे की यात्रा का प्रबंध किया जा रहा है।