गाजीपुर में दर्दनाक हादसा: काशीदास पूजा की तैयारी के दौरान करंट की चपेट में आए सात लोग, सिपाही समेत चार की मौत

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मरदह क्षेत्र के नरवर गांव में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। गांव में आयोजित होने वाली काशीदास बाबा की पूजा की तैयारियों के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से चार लोगों की जान चली गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब लोग पूजा स्थल पर बांस खड़ा कर रहे थे।
बांस से छू गया बिजली का तार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पूजा के लिए लगाए जा रहे हरे बांस का ऊपरी हिस्सा ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। बांस में नमी होने के कारण उसमें तेज करंट दौड़ गया, जिसकी चपेट में आकर सात लोग बेहोश होकर गिर पड़े। सभी को आनन-फानन में मऊ के फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चार की मौत, तीन अस्पताल में भर्ती
रास्ते में ही चार लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान निम्न रूप से हुई है:
-
छोटेलाल यादव (35 वर्ष)
-
रविंद्र यादव उर्फ कल्लू (29 वर्ष) – यूपी पुलिस में सिपाही, तैनाती: टांडा (आंबेडकर नगर)
-
अजय यादव (23 वर्ष) – सिपाही रविंद्र का भाई
-
अमन यादव (19 वर्ष)
इनमें रविंद्र यादव छुट्टी लेकर अपने गांव पूजा में शामिल होने के लिए आया था। इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग नरवर गांव के निवासी थे।
तीन लोग गंभीर रूप से घायल
हादसे में अभिरिक यादव, संतोष यादव और जितेंद्र यादव झुलस गए हैं, जिनका इलाज मऊ के अस्पताल में चल रहा है। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है।
पूजा कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे शिवपाल यादव
इस धार्मिक आयोजन में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव भी शामिल होने वाले थे। हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है, और गांव में मातम का माहौल है।
.webp)
