हापुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा: रॉन्ग साइड से आ रहे कैंटर ने बाइक को रौंदा, चार मासूम समेत पांच की मौत

हापुड़ : जिले के हाफिजपुर इलाके में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में चार बच्चों समेत पांच लोगों की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कैंटर गलत दिशा में चलते हुए एक बाइक से टकरा गया। बाइक पर एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे, जो किसी रिश्तेदारी से लौट रहे थे।
स्विमिंग के बाद लौट रहे थे घर
हापुड़ के रफीकनगर मोहल्ला निवासी 36 वर्षीय दानिश, जो पेशे से राजमिस्त्री थे, बुधवार को अपनी दो बेटियों माहिरा (6), समायरा (5), भतीजे समर (8) और दोस्त वकील के बेटे माहिम (8) के साथ गुलावठी के मिठ्ठेपुर गांव गए थे। सभी ने गांव में एक बाग में स्थित स्विमिंग पूल में स्नान किया और फिर रात करीब साढ़े दस बजे बाइक से घर लौट रहे थे।
कैंटर ने बाइक को रौंदा, सभी की मौके पर मौत
पड़ाव के पास जैसे ही वे हाफिजपुर क्षेत्र में पहुंचे, तभी एक कैंटर जो गलत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहा था, उनकी बाइक को टक्कर मार गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि सभी पांचों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ट्रक जब्त, चालक फरार
दुर्घटना के बाद कैंटर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से कैंटर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। सीओ अनीता सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
परिवार में मचा कोहराम
पांच लोगों की एक साथ मौत से पूरे मोहल्ले और पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। मासूम बच्चों की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया है। हादसे ने एक बार फिर रॉन्ग साइड ड्राइविंग और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
.webp)
