हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा: बारात से लौट रही कार खाई में पलटी, छह लोगों की मौत

UP: हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की जान चली गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक बारात से लौट रही कार गाजीपुर के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।
बारात से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, पाली से एक बारात मंझिला थाना क्षेत्र के कुसुमा गांव गई थी। तड़के करीब 3 बजे बारात से लौट रही कार आलमनगर मार्ग पर गाजीपुर के पास तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में कुल 11 लोग सवार थे।
हादसा इतना भयानक था कि दो सगे भाइयों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान:
-
जितेंद्र (35), पुत्र रघुवीर
-
सिद्धार्थ (5), पुत्र जितेंद्र
-
आकाश (22), पुत्र रघुवीर
-
रामू (25), पुत्र विश्राम (कार चालक), निवासी पाली
-
जौहरी (40), पुत्र रामलाल
-
उदयवीर (18), पुत्र अमरीश
घायल लोगों के नाम:
-
नरेंद्र (18), पुत्र आशाराम
-
रंजीत (18), पुत्र रामप्रकाश
-
अमन (21), पुत्र रामशंकर
-
परविंद (18), पुत्र रामशरण
-
नीरज (17), पुत्र रामशरण
-
अनिल (24), पुत्र मूलचंद (सकरौली निवासी), नीरज की मौसी का लड़का
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाला हालात
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। सीओ शाहाबाद अनुज कुमार ने बताया कि हादसा मंझिला थाना क्षेत्र में हुआ है। पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
.webp)
