1. Home
  2. यूपी

जौनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा : कोहरे में खड़ी ट्रक से टकराई बरातियों की कार, एक की मौत, सात घायल

जौनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा : कोहरे में खड़ी ट्रक से टकराई बरातियों की कार, एक की मौत, सात घायल

जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बरात से लौट रही एक कार घने कोहरे के चलते खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में सटवां गांव निवासी सुरेश सिंह (60) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सटवां गांव के अशोक सिंह के पुत्र अंकुर सिंह की बरात मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सतना स्थित मनगवां गई थी। बरात से लौटते समय पुरऊपुर गांव के पास घने कोहरे के कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में कार सवार पुष्पेंद्र सिंह (55), प्रदीप सिंह (65), अजीत सिंह (40), अवजीत सिंह (25), ऋषि सिंह (27), डब्लू सरोज (33) गंभीर रूप से घायल हो गए।

कार चालक तालिब (30) को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगराबादशाहपुर में भर्ती कराया। तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया।

शादी का माहौल गम में बदला

इस हादसे के बाद सुरेश सिंह के परिवार में कोहराम मच गया। शादी का जश्न मातम में बदल गया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि कोहरे के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।