1. Home
  2. यूपी

UP Budget 2025 : CM Yogi ने बताया 'सर्वे भवन्तु सुखिनः'पर आधारित, तो अखिलेश यादव ने कहा- बजट का झोला खाली, बस प्रवचन…

UP Budget 2025 : CM Yogi ने बताया 'सर्वे भवन्तु सुखिनः'पर आधारित, तो अखिलेश यादव ने कहा- बजट का झोला खाली, बस प्रवचन…

UP Budget 2025 : उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 8,08,736 करोड़ रुपये का बजट विधानसभा में प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने इस बजट को 'सर्वे भवन्तु सुखिनः' की अवधारणा पर आधारित बताया, जबकि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इसे दिखावटी करार दिया और सरकार पर जमकर निशाना साधा।

सीएम योगी की प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट को लेकर सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा,"वित्तीय वर्ष 2025-26 का यह बजट सनातन संस्कृति की 'सर्वे भवन्तु सुखिनः' की अवधारणा के अनुरूप तैयार किया गया है। यह गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के उत्थान को समर्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 'वंचित को वरीयता' के विजन को साकार करते हुए यह बजट तैयार किया गया है।"

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1892486611117761006

चार नए एक्सप्रेसवे की सौगात

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं है। इस बजट में प्रदेश के आर्थिक विकास को गति देने के लिए चार नए एक्सप्रेसवे के निर्माण की घोषणा की गई है। इन परियोजनाओं के लिए बजटीय प्रावधान किया गया है।

उन्होंने उत्तर प्रदेश के इतिहास के सबसे बड़े बजट को पेश करने के लिए वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव और पूरी टीम को धन्यवाद दिया।

अखिलेश यादव का तीखा हमला

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी सरकार के बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा बजट का झोला खाली है। उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, "जनता को लग रहा है कि बजट आया ही नहीं, बस प्रवचन सुनने को मिला। किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, महिलाओं को कोई राहत नहीं मिली है। बीजेपी के विधायक तो तालियां बजा रहे हैं, लेकिन बेरोजगार युवा पूछ रहे हैं कि रोजगार पर सरकार का क्या जवाब है?"

‘डबल ब्लंडर सरकार’ कहकर घेरा

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो मंडियां समाजवादी सरकार के दौरान बनी थीं, उन्हें वर्तमान सरकार ने चौपट कर दिया। गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान का वादा किया गया था, लेकिन आज तक सरकार ने बकाया राशि पर ब्याज नहीं दिया। गन्ने के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, जिससे किसानों को लगातार नुकसान हो रहा है। अखिलेश ने मौजूदा सरकार को ‘डबल ब्लंडर सरकार’ करार देते हुए कहा कि यह किसानों और गरीबों की हितैषी नहीं है।

‘मेडिकल सुविधाएँ लचर, फूड पार्क का विकास अधूरा’

अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि "सरकार ने अब तक एक भी मेगा फूड पार्क विकसित नहीं किया। मेडिकल कॉलेजों में सुविधाएँ नदारद हैं, स्टाफ की भारी कमी है। शाहजहांपुर में एक भी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं है। गरीबों को गंभीर बीमारियों में समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है।"

उत्तर प्रदेश बजट 2025-26 को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने है। एक तरफ सीएम योगी इसे सर्वांगीण विकास का बजट बता रहे हैं, तो दूसरी तरफ अखिलेश यादव इसे जुमलों से भरा खाली बजट करार दे रहे हैं।