1. Home
  2. यूपी

यूपी कैबिनेट की अहम बैठक आज : PWD और आवास विभाग से जुड़े प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी, संघ प्रमुख लखनऊ दौरे पर

UP Cabinet Meeting

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजनीति और प्रशासनिक हलचल के लिहाज से मंगलवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत भी लखनऊ पहुंचेंगे और संघ पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वहीं विद्युत कर्मचारी निजीकरण के खिलाफ राजधानी में शक्ति प्रदर्शन करेंगे और 69000 शिक्षक भर्ती मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी।


कैबिनेट बैठक में पीडब्लूडी और आवास विभाग के प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में यमुना एक्सप्रेसवे को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जोड़ने का कार्य यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) से हटाकर अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को सौंपे जाने का प्रस्ताव लाया जाएगा। इसके लिए पहले से स्वीकृत प्रस्ताव को निरस्त किया जाएगा।

इसके अलावा, उत्तर प्रदेश हाईटेक टाउनशिप नीति में संशोधन से जुड़े प्रस्ताव और नगरीय उपयोग प्रभार शुल्क वसूली की नियमावली को भी मंजूरी मिल सकती है। यह बैठक आने वाले समय में राज्य की अवसंरचना और शहरी विकास के लिए दिशा तय करने वाली मानी जा रही है।

विद्युत कर्मचारियों की रैली और जनसभा

निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति मंगलवार को शक्ति प्रदर्शन करेगी। इस दौरान राजधानी लखनऊ में रैली निकाली जाएगी और फील्ड हॉस्टल व शक्ति भवन पर जनसभा आयोजित की जाएगी। इस रैली की तैयारी के लिए देशभर के ऊर्जा संगठनों के पदाधिकारी लखनऊ पहुंचे हैं।

नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इम्प्लॉइज एंड इंजीनियर्स की बैठक में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली और चंडीगढ़ के प्रतिनिधि शामिल होंगे। समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने बताया कि नौ अप्रैल को होने वाली रैली में प्रदेशभर से कर्मचारी भाग लेंगे।

69000 शिक्षक भर्ती मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का धरना सोमवार को भी लखनऊ के ईको गार्डन में जारी रहा। भीषण गर्मी के बावजूद अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में उनका पक्ष मजबूती से रखे।

अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा कि आरक्षण में हुई विसंगतियों की वजह से अभ्यर्थियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। हाईकोर्ट डबल बेंच ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया था, लेकिन सरकार की लापरवाही के कारण मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है।

संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत का लखनऊ दौरा

वाराणसी और मिर्जापुर प्रवास के बाद संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। वह भारती भवन में कुछ समय रुकने के बाद लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीर धाम जाएंगे, जहां संत असंगदेव भक्त आवास योजना के लिए चयनित भूमि का पूजन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही सत्संग में भी भाग लेंगे।

सूत्रों के अनुसार, डॉ. भागवत संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारियों को लेकर राजधानी में संघ पदाधिकारियों से बैठक करेंगे और जरूरी निर्देश देंगे। 13 अप्रैल को वह कानपुर पहुंचेंगे और 14 अप्रैल को प्रदेश के पहले बहुमंजिला संघ भवन का उद्घाटन करेंगे।


---

संघ और भाजपा के आर्थिक समूह की बैठक

संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल भी आज लखनऊ में रहेंगे। वह निराला नगर स्थित संघ कार्यालय में संघ और भाजपा नेताओं के साथ आर्थिक समूह की बैठक करेंगे। इस बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, उद्योग मंत्री नंद गोपाल नंदी, श्रम मंत्री अनिल राजभर, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान भी शामिल होंगे।