अजब प्रेम की गजब कहानी : इंस्टाग्राम पर परवान चढ़ा इश्क, दो महिलाओं ने आपस में रचा ली शादी, कहा- पतियों की...

उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria) से एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है, जो लोगों में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, पति की प्रताड़ना से तंग आकर गोरखपुर की रहने वाली दो महिलाओं ने गुरुवार को रुद्रपुर स्थित दुग्धेश्वर नाथ मंदिर (Dugdheswar Nath Mandir) में एक-दूसरे के साथ शादी रचा ली है। इस विवाह की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में लोग इस घटना को देखने के लिए मंदिर में जुट गए। आइए जानते है इस अनोखी प्रेम कहानी के बारे में...
इंस्टाग्राम पर शुरू हुई प्रेम कहानी
गोरखपुर के अलग-अलग क्षेत्रों की रहने वाली कविता और गुंजा ने अपने पतियों की प्रताड़ना से परेशान होकर यह निर्णय लिया। शादी के बाद पत्नी बनी कविता ने बताया कि उनकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों को अहसास हुआ कि उनके जीवन की समस्याएं एक जैसी हैं। दोनों पतियों की शराब पीने की आदत और हिंसक व्यवहार से बेहद दुखी थीं। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
आठ दिन में तय किया शादी का निर्णय
कविता और गुंजा ने अपने पतियों को छोड़ने का फैसला लिया। आठ दिन पहले दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया और दोनों महिलाओं ने अपने घर से भागकर गुरुवार को देवरिया पहुंचकर मंदिर में शादी कर साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। इसके बाद अब दोनों ने गोरखपुर में किराए के मकान में रहने की योजना बनाई है। उनका कहना है कि अब वे एक-दूसरे का सहारा बनकर खुशहाल जीवन जीने की कोशिश करेंगी।
गुंजा बनी पति, कविता ने रखा 'बबली' नाम
शादी के बाद कविता ने गुंजा को पति का दर्जा दिया और उसका नाम 'बबलू' रखा। कविता ने खुद अपना नाम बदलकर 'बबली' रख लिया। दोनों अब गोरखपुर में किराए पर कमरा लेकर साथ रहने और काम करने की योजना बना रही हैं।
गुंजा ने ली कविता और उसके बच्चों की जिम्मेदारी
गुंजा ने वादा किया कि वह कविता और उसके चार बच्चों की पूरी देखभाल करेगी। उसने कहा कि वह अपने नए जीवन को खुशहाल और स्थिर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
देखें वीडियो
कभी नहीं लौटेंगी पुराने जीवन में
दोनों महिलाओं ने एक दूसरे से वादा किया कि अब वे अपने पतियों के पास कभी वापस नहीं जाएंगी। उनका मानना है कि एक-दूसरे का सहारा बनकर वे नई शुरुआत कर सकती हैं।
.webp)
