UP : पत्नी की मौत का सदमा नहीं बर्दाश्त कर सका पति, 12 घंटे बाद खुद भी तोड़ा दम, एक साथ उठी दो अर्थी

बीमारी से हुई पत्नी की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, 76 वर्षीय रामरतन गुप्ता मूल रूप से हमीरपुर जिले के परासन गांव के रहने वाले थे। फिलहाल वे अपने परिवार के साथ झांसी के गरौठा थाना क्षेत्र के इन्द्रानगर में रह रहे थे। रामरतन गुप्ता एक प्रतिष्ठित व्यापारी थे। उनके तीन बेटे हैं- धमेंद्र, अरविंद और उपेंद्र गुप्ता। शनिवार, 4 अक्टूबर की सुबह उनकी 70 वर्षीय पत्नी रामदेवी गुप्ता की बीमारी के चलते अचानक तबीयत बिगड़ गई, और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
पत्नी की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया पति
पत्नी के निधन की खबर से पूरा परिवार टूट गया। रिश्तेदार और पड़ोसी उन्हें सांत्वना देने पहुंचे, लेकिन घर का माहौल बेहद गमगीन था। बताया गया कि रामरतन गुप्ता अपनी पत्नी के निधन का गहरा सदमा सहन नहीं कर सके। पत्नी की मौत के लगभग 12 घंटे बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
साथ-साथ हुआ अंतिम संस्कार
परिवार और स्थानीय लोगों की आंखें नम हो गईं जब दोनों की अर्थी एक साथ उठी। पति-पत्नी का अंतिम संस्कार एक ही समय पर, एक ही श्मशान में किया गया।
परिजनों का कहना है कि दोनों ने हमेशा साथ जीने-मरने की कसमें खाईं थीं, और जीवन के अंत में भी वे एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ पाए। यह घटना प्रेम और समर्पण की मिसाल बन गई है, जिसने पूरे इलाके को भावुक कर दिया है।