UP : अब मदरसों में भी पढ़ाई जाएगी साइंस और मैथ्स, कक्षा 9 से 12 तक बदलेगा पाठ्यक्रम

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मदरसों में शिक्षा का दायरा अब और व्यापक होने जा रहा है। राज्य सरकार ने तय किया है कि कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को विज्ञान और गणित जैसे आधुनिक विषय भी पढ़ाए जाएंगे। इसके लिए यूपी बोर्ड की तर्ज पर मदरसा बोर्ड के पाठ्यक्रम में जरूरी बदलाव किए जाएंगे।
इस बदलाव को लागू करने के लिए समाज कल्याण निदेशक की अध्यक्षता में गठित एक कमेटी की बैठक जल्द आयोजित की जाएगी, जिसमें पाठ्यक्रम और शिक्षण प्रणाली को लेकर ठोस निर्णय लिए जाएंगे।
प्रदेश में 13 हजार से ज्यादा मान्यता प्राप्त मदरसे
वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 13,329 मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित हो रहे हैं। इन संस्थानों में लगभग 12.35 लाख छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं।
-
इनमें से 9,979 मदरसे प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 8) तक की पढ़ाई कराते हैं।
-
जबकि 3,350 मदरसे माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर (कक्षा 9 से 12) तक की शिक्षा प्रदान करते हैं।
561 मदरसे सरकारी अनुदानित
इन मदरसों में से 561 संस्थानों को राज्य सरकार से अनुदान भी प्राप्त होता है। इन अनुदानित मदरसों में लगभग 2.31 लाख छात्र पंजीकृत हैं।
सरकार के इस कदम का उद्देश्य मदरसे के विद्यार्थियों को सामान्य शिक्षा व्यवस्था से जोड़ना और उन्हें मुख्यधारा की प्रतियोगी परीक्षाओं में भी समान अवसर देना है।
नई दिशा की ओर मदरसा शिक्षा
विज्ञान और गणित जैसे विषयों को जोड़ने से छात्रों को तकनीकी व वैज्ञानिक सोच विकसित करने में मदद मिलेगी। यह पहल मदरसा शिक्षा को एक आधुनिक और समावेशी स्वरूप देने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।
.webp)
