उत्तर प्रदेश बनेगा फार्मा उद्योग का केंद्र, यूपीसीडा और IIT-BHU के बीच समझौता, हज़ारों को मिलेगा रोजगार

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य को फार्मास्युटिकल क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस उद्देश्य को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बीएचयू और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के बीच सहयोग समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह समझौता बुंदेलखंड क्षेत्र के ललितपुर ज़िले में स्थापित किए जा रहे फार्मा पार्क को लेकर हुआ है, जो 1472 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा। यह एमओयू आगामी पाँच वर्षों तक प्रभावी रहेगा, जिसमें आईआईटी-बीएचयू का फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी विभाग एक प्रमुख भूमिका निभाएगा।
इस परियोजना के अंतर्गत फार्मा पार्क में स्थापित होने वाली कंपनियों को दक्ष मानव संसाधन, अनुसंधान सहयोग और तकनीकी समाधान उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे न केवल प्रदेश का औद्योगिक विकास गति पकड़ेगा, बल्कि बुंदेलखंड जैसे अपेक्षाकृत पिछड़े क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक उन्नति को भी बढ़ावा मिलेगा। समझौते के तहत कंपनियों को आईआईटी-बीएचयू के छात्रों को रोजगार देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, विशेष प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की जाएंगी और छात्रों के प्लेसमेंट के लिए एक संयुक्त समिति द्वारा रणनीति बनाई जाएगी।
इसके अतिरिक्त, विद्यार्थियों को उद्योग की मांग के अनुसार कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और पाठ्यक्रम में आवश्यकतानुसार संशोधन भी किए जाएंगे। इंटर्नशिप और औद्योगिक प्रशिक्षण के अवसर प्रदान किए जाएंगे, साथ ही संयुक्त शोध परियोजनाओं और फैकल्टी-इंडस्ट्री एक्सचेंज प्रोग्राम पर भी कार्य किया जाएगा। तकनीकी हस्तांतरण की दिशा में भी सक्रिय प्रयास किए जाएंगे, जिससे उद्योग और शैक्षणिक संस्थानों के बीच समन्वय को मजबूती मिलेगी।
यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने कहा कि यह समझौता प्रदेश की औद्योगिक यात्रा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है। हमारा उद्देश्य केवल भूमि देना नहीं, बल्कि एक समावेशी और सशक्त औद्योगिक इकोसिस्टम का निर्माण करना है। वहीं आईआईटी-बीएचयू के डीन प्रोफेसर राजेश कुमार ने इस साझेदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान के पास फार्मास्युटिकल सेक्टर की चुनौतियों से निपटने की पूरी तकनीकी क्षमता है और हम ज्ञान सहयोगी के रूप में अपना योगदान देंगे।
.webp)
