बनारस बार चुनाव परिणाम: अध्यक्ष विनोद शुक्ल, महामंत्री सुधांशु मिश्रा और उपाध्यक्ष पर सतीश यादव विजयी

अध्यक्ष पद पर मुकाबला बेहद करीबी रहा। विनोद कुमार शुक्ल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरविंद कुमार राय को मात्र 8 मतों के अंतर से पराजित किया। वहीं महामंत्री पद पर भी कड़ा संघर्ष देखने को मिला, जिसमें सुधांशु मिश्रा ने धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को 36 मतों से हराया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शशांक शेखर त्रिपाठी ने जीत हासिल की।

रविवार को मतगणना पूरी होने के बाद एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट अमरनाथ शर्मा ने सभी विजयी प्रत्याशियों के नामों की औपचारिक घोषणा की। मतगणना के दौरान अध्यक्ष और महामंत्री पद को लेकर पूरे दिन कांटे की टक्कर बनी रही, जिससे समर्थकों में खासा उत्साह और रोमांच देखने को मिला।
गौरतलब है कि बनारस बार एसोसिएशन के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ था, जिसमें 76.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कुल 5,613 मतदाताओं में से 4,312 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। रविवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई थी। शुरुआती रुझानों में अध्यक्ष पद पर अरविंद कुमार राय और महामंत्री पद पर धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव आगे चल रहे थे, लेकिन अंतिम चरण में तस्वीर पूरी तरह बदल गई।
अन्य पदों पर हुए चुनाव में कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सतीश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष पद पर प्रेम शंकर चौहान और संयुक्त मंत्री (प्रशासन) पद पर संदीप कुमार मौर्य निर्वाचित हुए। वहीं संयुक्त मंत्री (प्रकाशन एवं पुस्तकालय) पद पर सुशील कुमार और आय-व्यय निरीक्षक पद पर अजिताभ सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
करीब एक महीने तक चली चुनावी प्रक्रिया के बाद बनारस बार एसोसिएशन को नया नेतृत्व मिला है। अधिवक्ता समुदाय को उम्मीद है कि नवनिर्वाचित पदाधिकारी संगठन की गरिमा को बनाए रखते हुए अधिवक्ताओं के हितों और अधिकारों की मजबूती से पैरवी करेंगे।
.webp)
