तीसरी शादी करने पहुंचा दुल्हा, मंडप में जूते-चप्पलों से हुई जमकर धुनाई, फिर...

भदोही। भदोही जिले के धार्मिक स्थल सीतामढ़ी में शुक्रवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। यहां दो पत्नियों के बावजूद तीसरी शादी करने पहुंचे एक दूल्हे की पोल खुलने पर महिलाओं ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। शादी के जोड़े में पहुंची दुल्हन मौका पाकर मंडप से भाग निकली।
दूसरी पत्नी के परिजनों ने किया हंगामा
जानकारी के अनुसार, भदोही कोतवाली क्षेत्र के बरबसपुर गांव निवासी भोला सोनकर ने अपनी पहली पत्नी मंजू और दूसरी पत्नी गुड़िया को धोखा देकर तीसरी शादी करने की योजना बनाई। भोला, जो पेशे से ट्रक ड्राइवर है, शुक्रवार को मिर्जापुर निवासी एक महिला से शादी करने के लिए सीतामढ़ी के वाल्मिकी आश्रम पहुंचा। लेकिन जैसे ही उसकी दूसरी पत्नी गुड़िया के मायके वालों को इस बात की भनक लगी, वे मौके पर पहुंच गए।
जूते-चप्पलों से की गई पिटाई
भोला की हरकतों से गुस्साए गुड़िया के परिजनों और अन्य महिलाओं ने दूल्हे की चप्पल-जूते से जमकर धुनाई कर दी। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और दो घंटे तक माहौल तनावपूर्ण रहा। दूल्हे के मार खाने के दौरान शादी के जोड़े में पहुंची दुल्हन मौके से भाग निकली।
पुलिस ने लिया हिरासत में
घटना की सूचना पर पहुंची कोइरौना पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि फिलहाल कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
पहले से थीं दो शादियां
गुड़िया की मां गेना देवी ने बताया कि भोला की पहली शादी मिर्जापुर निवासी मंजू से हुई थी, जिससे उसे एक बेटा भी है। बाद में भोला ने अपनी पहली शादी छिपाकर गुड़िया से शादी कर ली, जिससे उसकी दो बेटियां हैं। गेना देवी का आरोप है कि भोला अपनी दूसरी पत्नी को भी प्रताड़ित करता था और अब उसने तीसरी शादी करने की कोशिश की।
गांव में चर्चा का विषय बना मामला
भोला की तीसरी शादी की कोशिश और पिटाई की घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
.webp)
