Jaunpur : प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

जौनपुर। सिंगरामऊ क्षेत्र के लच्छीपट्टी गांव निवासी राज पति निषाद की पुत्रवधू ज्योति निषाद (पत्नी राहुल निषाद) की शुक्रवार रात प्रसव के दौरान एक निजी पाली क्लीनिक में मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार, प्रसव पीड़ा होने पर ज्योति को रतासी चौराहा स्थित अजय पाली क्लीनिक में भर्ती कराया गया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने मोटी रकम वसूलने के चक्कर में ऑपरेशन की सलाह दी और तुरंत ऑपरेशन कर दिया।
ऑपरेशन के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा, जिसके चलते डॉक्टरों ने आनन-फानन में ज्योति को जौनपुर रेफर कर दिया। जौनपुर ले जाते समय रास्ते में ही प्रसूता ने दम तोड़ दिया।
नवजात बच्ची को ढकवा, प्रतापगढ़ के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
मृतका के परिजनों ने इस घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संबंधित डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद परिजनों में शोक का माहौल है।
.webp)
