National Startup Day : बीएचयू में सम्मानित हुए स्टार्टअप पिच कम्पटीशन के विनर मृत्युंजय सिंह

National Startup Day :अटल इन्क्यूबेशन सेंटर, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) ने राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित उद्यमी ओम प्रकाश कश्यप और राम गोपाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इसके अतिरिक्त, रामो वर्ल्ड के राजेश कुमार तिवारी भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को सुसज्जित किया।
इस आयोजन में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्टार्टअप्स ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी प्रस्तुत की। इन स्टार्टअप्स ने अपनी नवाचारपूर्ण सेवाओं और तकनीकी विकास को प्रदर्शित किया, जो व्यवसाय और उद्योग में बदलाव लाने के उद्देश्य से काम कर रहे हैं। स्टार्टअप पिच कम्पटीशन के विजेता मृत्युंजय सिंह और अमित राय को सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में इन दोनों ने अपने स्टार्टअप्स के मॉडल और विचारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया, जिससे उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने स्टार्टअप्स को व्यापार से संबंधित विभिन्न पहलुओं और चुनौतियों पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने युवा उद्यमियों को अपने व्यवसाय में आने वाली मुश्किलों को समझने और उनसे निपटने के उपायों के बारे में बताया। उनके विचारों ने स्टार्टअप्स के विकास और विस्तार के लिए नई दिशा प्रदान की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. आशीष बाजपेयी, निदेशक, प्रबंध शास्त्र विभाग और प्रो. सुजीत कुमार दुबे, संकाय प्रमुख ने की। दोनों ने इस आयोजन की महत्वता पर जोर दिया और बताया कि स्टार्टअप्स युवाओं के लिए एक बेहतरीन मंच हैं, जो उन्हें अपना व्यापार शुरू करने का अवसर प्रदान करते हैं।
अटल इन्क्यूबेशन सेंटर के प्रभारी आचार्य प्रो. पी. वी. राजीव ने धन्यवाद ज्ञापन किया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। आयोजन समिति में केंद्र प्रबंधक दिव्यांशु सिन्हा के साथ श्रेया महर्षि और पंकज कुमार का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
.webp)
