1. Home
  2. वाराणसी

मित्रता दिवस पर बनारसी इश्क़ फाउंडेशन ट्रस्ट ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप, 75 लोगों ने किया रक्तदान ​​​​​​​

Blood

वाराणसी। मित्रता दिवस पर बनारसी इश्क़ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर हॉस्पिटल, सुंदरपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 75 रक्तदाताओं ने मिलकर ज़रूरतमंदों को जीवनदान देने के लिए रक्तदान किया।

..

रक्तदान कार्यक्रम में युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और महिला स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। सभी ने एकजुट होकर यह संदेश दिया कि सच्ची मित्रता वही है जो किसी की जान बचाने में मदद करे।

फाउंडेशन ने दिया 'दोस्ती का तोहफा – जीवन'

संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि रक्तदान जैसा पुनीत कार्य मित्रता दिवस पर करना इस विचार से प्रेरित है कि दोस्ती केवल साथ निभाने तक सीमित नहीं, बल्कि जरूरतमंद की जिंदगी बचाने तक होनी चाहिए।

,,

कार्यक्रम के संयोजकों में रोहित साहनी, वेद प्रकाश गुप्ता, जयन्त अग्रवाल, अनूप गुप्ता, विशाल मेहरा, रोहित प्रजापति, आलोक यादव, शुभम जयसवाल, आशीष यादव, अंकिता सिंह और अभिनव पाल शामिल रहे। सभी ने मिलकर रक्तदान शिविर को सफल और सुव्यवस्थित रूप दिया।

अस्पताल प्रशासन ने सराहा प्रयास

कैंसर अस्पताल के प्रशासन ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए यह आयोजन किसी वरदान से कम नहीं।

..

"रक्तदान सबसे बड़ा उपहार है"

आयोजकों ने कहा, "इस मित्रता दिवस पर हम सभी ने मिलकर दोस्ती का सबसे अनमोल तोहफ़ा दिया— जीवन। रक्तदान एक ऐसा अमूल्य उपहार है, जो न केवल किसी की जान बचा सकता है बल्कि समाज में सेवा और संवेदना की भावना को भी मजबूत करता है।"

....