1. Home
  2. वाराणसी

वाराणसी से पूर्वांचल को PM Modi ने दी 2200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विपक्षियों को घेरा, कहा- कान खोलकर सुन लो...

PM Modi

Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पूरे पूर्वांचल को विकास की बड़ी सौगात दी। सेवापुरी के बनौली गांव में आयोजित सभा के मंच से उन्होंने 2200 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने देशभर के 9.70 करोड़ किसानों को राहत देते हुए ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 20वीं किस्त भी जारी की। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला और कहा कि 2019 में जब यह योजना शुरू हुई थी, तब समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जैसी पार्टियां इस योजना को लेकर अफवाह फैलाने में लगी थीं, लेकिन आप ही बताइए, क्या एक भी किस्त रुकी है?" उन्होंने भीड़ से पूछा।

“पैसा सीधे किसानों के खाते में, कोई बिचौलिया नहीं”

प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक करीब 4 लाख करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं। उन्होंने दोहराया कि इसमें कोई बिचौलिया, कट या घोटाला नहीं है, पैसा सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा, "अब ना कोई लीकेज होगा, और ना ही गरीब का हिस्सा कोई छीन पाएगा।" मोदी ने कहा कि सरकार का मंत्र है– "जो जितना पिछड़ा, उसे उतनी ज्यादा प्राथमिकता।"

किसानों के लिए पूरी ताकत से काम कर रही सरकार

प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने और खेती में खर्च घटाने के लिए केंद्र की एनडीए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। “हमारी सरकार बीज से लेकर बाजार तक हर कदम पर किसानों के साथ है।" उन्होंने कहा।

“पहले घोषणाएं होती थीं, अब उन्हें पूरा किया जाता है”

पीएम मोदी ने पिछली सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि पहले तो घोषणाएं होती थीं लेकिन हकीकत में कुछ नहीं होता था। लेकिन भाजपा सरकार जो कहती है, वह उसे पूरा करके दिखाती है। आज पीएम किसान योजना इसी का जीता-जागता उदाहरण है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विपक्ष को घेरा

अपने भाषण में पीएम मोदी ने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कांग्रेस और सपा पर भी निशाना साधा। पीएम ने कहापाकिस्तान दुखी है... ये तो सब कोई समझ सकता है। लेकिन पाकिस्तान का ये दुख कांग्रेस और सपा से सहन नहीं हो पा रहा है। उधर, आतंक का आका रोता है और इधर, कांग्रेस, सपा वाले आतंकियों की हालत को देखकर रोते हैं। कांग्रेस हमारी सेनाओं के पराक्रम का लगातार अपमान कर रही है। कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा दुर्भाग्य से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हमारे देश के कुछ लोगों को भी पेट में दर्द हो रहा है। ये कांग्रेस पार्टी और उनके चेले-चपाटे, उनके दोस्त... इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है।  वोटबैंक और तुष्टिकरण की इस राजनीति में ये समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं है। सपा के नेता संसद में कह रहे थे कि पाकिस्तान के आतंकवादियों को अभी क्यों मारा, आतंकियों को मारने के लिए क्या मैं सपा वालों को फोन करके पुछूं क्या? अब उन्हें आतंकियों के मारे जाने से भी परेशानी हो रही है। कान खोलकर सुन लो... ये नया भारत है।

“यूपी बना निवेश का हॉटस्पॉट”

पीएम मोदी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश तेजी से औद्योगिक विकास कर रहा है। दुनिया की बड़ी कंपनियां यहां निवेश कर रही हैं, और इसके पीछे बीजेपी सरकार की नीतियों और कानून व्यवस्था का बड़ा हाथ है। “सपा के राज में अपराधी खुलेआम घूमते थे, निवेशक डरते थे, लेकिन आज अपराधी डरते हैं और निवेशक भरोसे से आते हैं।”

‘स्वदेशी अपनाओ’ का संदेश

प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की कि वैश्विक अस्थिरता के दौर में हम सभी को स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सच्ची राष्ट्रसेवा होगी और महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि भी।