1. Home
  2. क्राइम

Nikki Murder Case : निक्की भाटी हत्या केस में आरोपी सास को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बहू को जलाने में दिया था बेटे का साथ

Nikki

Nikki Murder Case : निक्की भाटी हत्या मामले में पुलिस ने अब आरोपी की सास दया भाटी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले निक्की के पति विपिन भाटी को भी गिरफ्तार किया जा चुका था। परिवार का आरोप है कि निक्की को उसके ससुराल वालों ने जिंदा जलाकर मार डाला था।

मुठभेड़ में घायल हुआ पति

रविवार को पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश के दौरान विपिन भाटी का एनकाउंटर हुआ। सिरसा चौराहे के पास हुई इस मुठभेड़ में विपिन के पैर में गोली लगी। परिजनों का आरोप है कि यह हत्या जानबूझकर की गई थी।

बहू को जलाने में बेटे की मदद

निक्की की बड़ी बहन कंचन ने बताया कि गुरुवार की रात, विपिन भाटी और उसकी मां दया ने मिलकर निक्की को जिंदा जलाया। कंचन ने आरोप लगाया, “सास दया ने ज्वलनशील पदार्थ विपिन को दिया, जिसे उसने बहू पर डालकर आग लगा दी। हमने बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने हमारी एक न सुनी।”

Nikki Murder Case : दहेज के लिए पार कर डाली हैवानियत की सारी हदें, मासूम बेटे के सामने पत्नी को मारा, तेजाब फेंका और जिंदा जला डाला

FIR और जांच की स्थिति

कंचन की शिकायत पर पुलिस ने निक्की के पति विपिन, देवर रोहित भाटी, सास दया भाटी और ससुर सतवीर भाटी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एफआईआर हत्या की गंभीर धाराओं के तहत दर्ज की गई है। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों और परिजनों के बयानों के आधार पर सभी पहलुओं की जांच कर रही है।