दामाद से प्यार नहीं इस वजह से भागी थी सास.... कहानी में आया नया ट्विस्ट, जानकर रह जाएंगे सन्न

Aligarh News : शादी के दिन दूल्हे द्वारा अपनी सास के साथ फरार (Aligarh Saas Damad Love Story) होने की सनसनीखेज कहानी में अब नया मोड़ आया है। अलीगढ़ जिले के चर्चित मामले में अनीता देवी और राहुल आखिरकार खुद थाने पहुंच गए, जहां पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।
यह अजीबोगरीब मामला 6 अप्रैल को सामने आया था, जब राहुल नाम का युवक अपनी मंगेतर शिवानी को मंडप में छोड़कर उसकी मां अनीता देवी के साथ फरार हो गया था। यह घटना अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र की है, जिसने पूरे इलाके में हलचल मचा दी थी।
अचानक थाने पहुंचे, पुलिस ने पकड़ा
16 अप्रैल को अनीता देवी और राहुल अचानक दादों थाने पहुंचे। चूंकि राहुल का घर इसी क्षेत्र में है, इसलिए पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर मडराक थाने भेज दिया, जहां अनीता देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले से दर्ज थी। अब दोनों को कोर्ट में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अनीता देवी ने बताई अपनी परेशानी
थाने में मीडिया से बातचीत के दौरान अनीता देवी ने घूंघट में चेहरा ढंककर कहा कि वह अपने पति की मारपीट से परेशान थीं, इसलिए घर छोड़कर चली गईं। जब पूछा गया कि अब किसके साथ रहेंगी, तो उन्होंने कहा कि “जो मेरे साथ हैं, मैं उन्हीं के साथ रहूंगी।” उन्होंने यह भी साफ किया कि वे घर से कोई सामान या जेवर नहीं लाई हैं—सिर्फ एक मोबाइल फोन और 200 रुपये लेकर निकली थीं।
टूटे रिश्ते, टूटी शादी
राहुल की होने वाली दुल्हन शिवानी और उसके पिता ने इस घटना के बाद अनीता देवी से सारे संबंध खत्म कर लिए हैं। उनका कहना है कि इस घटना ने पूरे परिवार की समाज में बेइज्जती कर दी है, और अब अनीता का उनसे कोई नाता नहीं रहेगा।
पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोनों को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
.webp)
