सास और दामाद के अकेले पांच दिन.....लव स्टोरी में आया नया ट्विस्ट! पति ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

Aligarh News : अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास की अनोखी प्रेम कहानी (Aligarh Saas Damad Love Story) में हर दिन नया मोड़ आ रहा है। अब महिला के पति ने चुप्पी तोड़ते हुए खुलासा किया है कि मोबाइल फोन उसकी पत्नी ने ही जिद कर दामाद को दिलवाया था। मगर धीरे-धीरे बातचीत का सिलसिला इस कदर बढ़ा कि दामाद अपनी मंगेतर से कम और सास से ज़्यादा बातें करने लगा। पति को पहले थोड़ी शंका हुई, लेकिन उसने इसे नजरअंदाज कर दिया।
पति बोला...
शनिवार को मीडिया से बताचीच में पति ने भावनाओं में बहते हुए कहा, “अगर वह महिला सामने आ गई तो उसकी जान ले लूंगा। अब मेरा उससे कोई नाता नहीं। वह हमारे लिए मर चुकी है।” बेटी की दूसरी शादी पर फिलहाल एक साल तक विचार नहीं करेंगे। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि दो दिन में महिला को बरामद कर, उसके पास मौजूद साढ़े पांच लाख के जेवर और साढ़े तीन लाख नकद वापस कराए जाएं।
दामाद ने दी धमकी, बोला- "भूल जाओ उसे, वरना घर वीरान कर दूंगा"
रात 10 बजे महिला के पति ने दामाद को फोन किया। पहले तो वह टालता रहा लेकिन जब सख्ती से पूछा गया तो धमकाते हुए बोला, “तुमने अपनी पत्नी को 19 सालों में बहुत सताया है, अब उसे भूल जाओ वरना तुम्हारा घर वीरान कर दूंगा।” इसके बाद उसने फोन काट दिया। तब से कोई संपर्क नहीं हो सका है।
फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। परिवार की मांग है कि जल्द से जल्द दोनों को सामने लाया जाए और कीमती सामान वापस दिलाया जाए।
.webp)
