सास-दामाद की लव स्टोरी में तीसरे शख्स की एंट्री, कहा- राहुल से पहले हमसे करती थी....

Aligarh News : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सास और दामाद के कथित प्रेम प्रसंग वाले मामले (Aligarh Saas Damad Love Story) ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है। अब इस ड्रामे में एक नया किरदार जुड़ गया है—दामाद का जीजा। अनीता के पति जितेंद्र ने मीडिया से बातचीत में इस पूरे मामले की कई परतें खोलीं और बताया कि कैसे इस रिश्ते की शुरुआत हुई थी।
जीजा ने कराया था दोनों का संपर्क
जितेंद्र के अनुसार, दिसंबर 2024 से अनीता और उसके होने वाले दामाद राहुल के बीच बातचीत शुरू हुई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि राहुल को अनीता का मोबाइल नंबर अपने जीजा से मिला था, जो रुद्रपुर में मेहंदी लगाने का काम करता है। पहले अनीता की बातचीत राहुल के जीजा से शुरू हुई और वहीं से राहुल ने भी उससे संपर्क करना शुरू किया।

"शुरुआत में अजीब लगा, फिर नजरअंदाज कर दिया" – पति
जितेंद्र बताते हैं कि जब अनीता और राहुल की बातचीत शुरू हुई, तो पहले-पहल उन्हें थोड़ा अजीब लगा। लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि सास और दामाद का रिश्ता पवित्र होता है। उन्होंने कहा कि बातचीत पहले केवल हालचाल तक सीमित थी, लेकिन धीरे-धीरे दोनों घंटों तक फोन पर बात करने लगे—यहां तक कि भागने से पहले दोनों दिन में बीस-बीस घंटे तक कॉल पर रहते थे।
“साजिश रची गई थी, मुझे जानबूझकर घर से बाहर भेजा गया”
जितेंद्र के मुताबिक, अनीता ने पहले से ही योजना बना रखी थी। जब वह अपनी साली के घर शादी का कार्ड देने गया था, उसी समय अनीता राहुल के साथ फरार हो गई। जितेंद्र का दावा है कि वह खुद नहीं जाना चाहता था, लेकिन अनीता ने जोर देकर भेजा। यहां तक कि उसने अपनी बहन को फोन कर यह भी कहा कि जीजा खाना खाए बिना ही निकल गए हैं, उन्हें रोक लेना। लेकिन जब जितेंद्र लौटा तो घर से अनीता गायब थी—अपने ही होने वाले दामाद के साथ।
अब तक फरार, पति ने मांगा पैसा और गहने वापस
इस पूरे मामले में अभी तक पुलिस को दोनों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। जितेंद्र का कहना है कि अब वह अनीता को स्वीकार करने को तैयार नहीं है, लेकिन मेहनत की कमाई और गहने जरूर वापस चाहता है। उन्होंने बताया कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से पैसे और जेवर जुटाए थे, लेकिन अनीता ने उन्हें बर्बाद कर दिया।
"अब वो मेरी है" – राहुल ने दी धमकी
मामले को और सनसनीखेज बनाते हुए राहुल ने फोन पर जितेंद्र को धमकी दी। उसने कहा, “अब अनीता मेरी है। वो बीस साल तुम्हारे साथ रही, अब उसे भूल जाओ।” राहुल का दावा है कि अनीता उससे प्यार करती है और अब उसी के साथ रहना चाहती है।
.webp)
