रात में वापस नहीं लौटूंगा....पति के घर से निकलते ही पत्नी ने बुला लिया बॉयफ्रेंड, फिर अचानक आ गया पति और हो गया यह कांड

Kanpur News : कानपुर के बाबूपुरवा इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक को शादीशुदा प्रेमिका से मिलने जाना भारी पड़ गया। पति की गैर मौजूदगी में प्रेमिका के घर पहुंचे युवक को उस समय मुसीबत का सामना करना पड़ा, जब अचानक महिला का पति लौट आया। पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देखकर गुस्साए पति ने युवक की जमकर पिटाई की और इस दौरान उसके गुप्तांग को दांत से काट लिया।
घटना के बाद लहूलुहान हालत में युवक दर्द से कराहता हुआ बाबूपुरवा थाने पहुंचा, जहां से उसे इलाज के लिए हैलट अस्पताल भेजा गया।
दामाद ने दिया फोन, घंटों तक होती थी इश्क भरी बातें, अकेले में करते थे मुलाकात, अब हो गया यह कांड
रात को नहीं लौटूंगा, फिर आ गया अचानक
बताया जा रहा है कि मूलरूप से बेकनगंज निवासी युवक की शादी दो साल पहले बाबूपुरवा की एक युवती से हुई थी। दोनों वहीं किराए के मकान में रह रहे थे। गुरुवार शाम युवक ने पत्नी से कहा कि वह शुक्रवार सुबह लौटेगा, लेकिन वह देर रात अचानक लौट आया और पड़ोस में रहने वाले युवक को पत्नी के साथ देख अपना आपा खो बैठा।
प्राइवेट पर काटा दांत
बात बढ़ने पर आरोपी पति ने युवक को पीटना शुरू कर दिया और इस दौरान उसके प्राइवेट पार्ट पर दांत से हमला कर दिया।
बाबूपुरवा इंस्पेक्टर अरुण द्विवेदी ने बताया कि घायल युवक को इलाज के लिए हैलट भेजा गया है। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
.webp)
